PM Modi effect, About 2 lakh devotees reached to pay obeisance at Shree Mahakali Mataji Temple, Pavagadh today. #Pawagadh #Pavagadh #Pavagarh #Gujarat #Viral #news #ENGvsIND #ModiAagayaKcrDargaya #sundayvibes #earthquake #HindusUnderAttackInIndia #HinduLivesMatters pic.twitter.com/N6hEa90HXF
— The Garud Updates (@GarudUpdates) July 3, 2022
अषाढ़ माह की गुप्त नवरात्री और रविवार होने के कारण लगा दार्शनिकों का मेला
पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में कल श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बारिश के बीच सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बरसात के मौसम के बीच पावागढ़ के तीर्थ स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। रविवार के साथ साथ नवरात्री होने से सुबह से ही मंदिर की तलहटी से लेकर मंदिर तक भक्तों की लंबी कतार लग गई। कल रविवार को दो लाख से अधिक भक्तों ने महाकाली माताजी का आशीर्वाद लिया।
बता दें कि गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे मार्ग पर जिला पुलिस विभाग की ओर से व्यवस्था की गयी है। तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैयार होने पर पुलिस को घंटों वाहनों को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। मानसून के मौसम के बीच पावागढ़ डूंगर के आसपास मनमोहक नजारा बना और कोहरे के माहौल के बीच पावागढ़ पहाड़ी पर हिल स्टेशन जैसा नजारा देखने को मिला।