अब घर बैठे मिनटों में मिल सकेंगे PF के पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया

अब घर बैठे मिनटों में मिल सकेंगे PF के पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया

EPFO द्वारा सरल की गई ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया

यदि आप भी अपनी नौकरी छोडना चाहते है या अपने पीएफ़ के पैसों को दूसरीजगह ट्रान्सफर करना चाहते है तो यह प्रक्रिया अब एकदम सरल हो गई है। एम्पलॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइज़ेशन (EPFO) द्वारा अब यह प्रक्रिया और भी आसान कर दी गई है। अब आप मिनटों में आप घर पर बैठे ही अपने PF के पैसों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते है। 
यदि आप पीएफ़ अकाउंट के पैसे ट्रांसफर एक अकाउंट से दूसरी जगह ट्रांसफर करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको UAN नंबर जनरेट करना होगा। इसके बाद आप बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और अन्य जानकारी भरनी रहती है। बता दे की EPFO की तरफ से सभी कर्मचारियों को 12 आंकड़ो का एक नंबर दिया जाता है जिसे UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) भी कहा जाता है। उसे एक्टिवेट कर आप अपने अकाउंट पर ऑनलाइन ध्यान रख सकते हो। 
EPFO द्वारा एक ट्वीट करके एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें पैसे ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समजाया गया है। तो आप भी जान लीजिये की किस तरह आप ऑनलाइन ही अपने पीएफ़ के पैसे ट्रांसफर कर सकते है। 
- सबसे पहले Unified Member Portal पर जाकर UAN के साथ लोग इन करना होगा। 
- इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के लिए One Member वन EPF पर क्लिक करना होगा। 
- जिसके बाद कंपनी और PF अकाउंट को वेरिफ़ाई करने करना रहेगा। 
- कंपनी वेरिफ़ाई करने के बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करने पर वहाँ आगे के पीएफ़ अकाउंट की डिटेल्स दिखेगी। 
- जिसके बाद वर्तमान कंपनी या पुरानी कंपनी दोनों में से किसी एक को पसंद करना होगा। 
- अंत में Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर कर सबमिट ओप्शन कर क्लिक करना होगा। 
Tags: India