अब तुरंत ही रिफ़ंड होंगे ट्रेन टिकट के पैसे, IRCTC की यह सुविधा है ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी

अब तुरंत ही रिफ़ंड होंगे ट्रेन टिकट के पैसे, IRCTC की यह सुविधा है ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी

यदि आप ट्रेन में आए दिन यात्रा करते रहते हो और किसी कारणों से आपको टिकट कैंसल करना पड़ता है। तो उस टिकट को कैंसल करवाने के बाद रिफ़ंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। पर अब से ऐसा नहीं होगा। रिटर्न टिकट के मामले में यात्रियों को जल्दी से टिकट के पैसे वापिस करने के लिए IRCTC द्वारा IRCTC-iPay नाम से खुद का पेमेंट गेट-वे लॉन्च किया है। 
इस पेमेंट गेटवे के जरिये समय की बचत होती है और टिकट रिफ़ंड के पैसे भी तुरंत ही आ जाते है। ऐसे में आज हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। 
IRCTC iPay से टिकट बुक करने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स का अनुसरण करना होगा।
  • सबसे पहले बुकिंग के लिए www.irctc.co.in पर लॉगिन करे।
  • इसके बाद यात्रा संबंधित डिटेल जैसे की जगह और तारीख का चयन करे।
  • जगह और तारीख का चयन करने के बाद अप किस रूट से जाना चाहते है उसके अनुसार ट्रेन सिलेक्ट करे।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहला ऑप्शन 'IRCTC iPay' मिलेगा।
  • इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर 'पे एंड बुक' ऑर्डर पर सिलेकट करे।
  • पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई डिटेल देकर अपनी जानकारी पूर्ण करे।
  • इतनी जानकारी देते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी और आपको एसएमएस तथा ईमेल भी आ जाएगा।
  • सबसे खास बात यह है भविष्य में जब भी आप टिकट बुक करोंगे, आप को यह सभी डिटेल्स फिर से नहीं भरनी पड़ेगी।
इस तरीके से टिकट बुक करने के बाद यदि आपको टिकट बुक करने के बाद किसी कारणों से टिकट कैंसल भी करनी पड़ती है, तो उसका रिफ़ंड भी तुरंत ही आता है। यूजर को भी मात्र एक बार ही अपनी डिटेल्स भरनी होती है। दूसरी बार अपने आप ही यह सारी डिटेल्स सेव हो जाती है। इस तरह टिकट बुक करने में भी काफी कम समय लगेगा।