ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बोले मोरारी बापू, ‘इतिहास कोई बदल नहीं सकता, सत्या बाहर आयेगा!‘

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बोले मोरारी बापू, ‘इतिहास कोई बदल नहीं सकता, सत्या बाहर आयेगा!‘

उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार को शिवलिंग मिलने की खबर के बाद मसला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में अदालत ने भी हस्तक्षेप करते हुए मस्जिद परिसर में जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस इलाके को सील कर दिया है। उधर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिला कोर्ट इस मामले में अपना निर्णय सुनाए। वही हिंदू पक्ष की ओर से नंदी के सामने वाले परिसर के हिस्से की दीवार तोड़ने के आवेदन पर कल सुनवाई होनी है।
इसी बीच प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बयान देते हुए कहा है यह सत्य हमेशा सत्य ही रहता है उसे बदला नहीं जा सकता। इस समग्र मामले में 2 दिनों में सत्य प्रकाश में आ जाएगा। इतिहास में जो कुछ भी घटा है उससे सभी लोग वाकिफ हैं। जो हुआ है वह इतिहास कोई बदल नहीं सकता। इस समग्र मामले का मैं भी अभ्यास कर रहा हूं। जहां जहां भी ऐसा हुआ है वहां से सत्य बाहर आएगा। समग्र मामला अदालत में है और सच्चाई की जीत होगी।