विभाजन दिवस पर छलका मोदी का दर्द, 14 अगस्त को 'विभाजन विभिषका स्मरण दिवस' के रूप में मनाने का किया ऐलान

विभाजन दिवस पर छलका मोदी का दर्द, 14 अगस्त को 'विभाजन विभिषका स्मरण दिवस' के रूप में मनाने का किया ऐलान

धार्मिक आधार पर किए गए विभाजन के कारण 1 से 2 करोड़ लोगों ने किया विस्थापन, तकरीबन 10 से 20 लाख लोगों की मृत्यु हुई होने का अनुमान

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारे लोगों के संघर्षो और बलिदानों की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभिषका स्मृति दिवस' या 'पाट्रिशन हॉर्स रिमेंबरेंस डे' के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि 'यह न केवल हमें भेदभाव, दुश्मनी और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि यह एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करेगा।'
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।" ऐसा अनुमान है कि 1947 में देश के विभाजन के दौरान 10 से 20 लाख लोगों की मृत्यु हुई थी। सबसे हिंसक संघर्ष पंजाब के आसपास केंद्रित थे, जहां पूर्वी पंजाब की मुस्लिम आबादी को जबरन वहां निष्कासित कर दिया गया था। विभाजन ने धार्मिक आधार पर 1 से 2 करोड़ लोगों को विस्थापित किया, जिससे भारी शरणार्थी संकट पैदा हो गया था।