मालिक हो तो ऐसा; इस दिग्गज कंपनी का एलान, कोरोना से मृत्यु होने पर भी मिलता रहेगा वेतन!

मालिक हो तो ऐसा; इस दिग्गज कंपनी का एलान, कोरोना से मृत्यु होने पर भी मिलता रहेगा वेतन!

सेवा के 60 साल तक मिलेगा पूरा परिवार को पूरा वेतन, बच्चों के स्नातक होने तक का खर्च भी उठाएगी कंपनी

कोरोना काल में जहां लोगों की  नौकरी छूट रही है, कंपनियों ने श्रमिकों की छंटनी शुरू कर दी है। वहीं पर टाटा स्टील के श्रमिक लगातार ड्यूटी कर रहे है। कंपनी का प्रोडक्शन बना रहे इसलिए खून पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में कई श्रमिकों की कोरोना संक्रमण के कारण जान भी जा चुकी है लेकिन, टाटा स्टील कंपनी ने उनसे दामन छुड़ाने की बजाय यह घोषणा की है कि कर्मचारी के मृत्यु के बाद उसकी सेवा के 60 साल पूरे होने तक परिवार को वेतन चुकाया जाएगा। इतना ही नहीं मकान और मेडिकल की सुविधा भी दी जाएगी।
कंपनी मृतक कर्मचारी के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएगी। टाटा स्टील मैनेजमेंट ने इस बारे में एक परिपत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत हर संभव मदद कर रही है ताकि उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का भविष्य अच्छा रहे। साथ ही यह बताया गया है कि टाटा मैनेजमेंट यदि किसी श्रमिक की कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो 60 साल तक उसके परिवार जनों को वेतन देता रहेगा। साथ ही घर और मेडिकल सुविधाएं भी देगा। यदि कंपनी के श्रमिक की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो कंपनी मैनेजमेंट मृतक के बच्चों की भारत में पढ़ाई का ग्रेजुएशन तक पूरा खर्च उठाएगी।