वायरल हो गया है हार्दिक पटेल का ‘कालीन भैया’ वाला रियेक्शन!

वायरल हो गया है हार्दिक पटेल का ‘कालीन भैया’ वाला रियेक्शन!

एशिया कप 2022 में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दिल-धड़क मुकाबले में पांच विकेट से हराया

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दिल-धड़क मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने हार्दिक के छक्के के साथ दो गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई हार का बदला भी ले लिया।
आपको बता दे कि ये मैच भले ही भारत ने जीत लिया हो पर मैच में एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी होने लगी लेकिन हार्दिक पांड्या और जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिला दी। हालांकि जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन पर आउट हो गए, लेकिन पांड्या तो अलग ही इरादे से आये थे. हार्दिक जड़ेजा के आउट होने के बाद और सजग रहे और भारत को जीत दिला कर ही वापस लौटा।

जब मैदान पर ‘हम करते हैं प्रबंध, चिंता मत कीजिये’ वाले मूड में आ गये हर्दिक

इस मैच का सबसे खतरनाक पल मैच के आखिरी ओवर में आया जब भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने जडेजा को आउट किया। इसके बाद पांड्या तीसरी गेंद पर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन फील्डर ने गेंद रोक लिया। उसी समय पांड्या के साथ दिनेश कार्तिक नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी थे और उस समय भारत को 3 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। उस वक्त दिनेश ने शायद एक रन लेने को कहा पर हार्दिक पांड्या ने कार्तिक को देखकर कुछ ऐसा किया कि लोग दिल हार गये. हार्दिक ने चेहरे पर एक्सप्रेशन मात्र से बताया था कि ‘चिंता न करो, मैं संभाल लूँगा!” इस बात को हार्दिक ने अगली ही गेंद पर अपने आप को साबित कर दिया. हार्दिक ने नवाज की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर देश को जीत का तोहफा दिया. हार्दिक का बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के 'कालिन भैया' यानी पंकज त्रिपाठी की तरह का एक्सप्रेशन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हार्दिक के इस रिएक्शन को लोग खूब शेयर कर हार्दिक के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. 

पाकिस्तान ने दिया 148 का लक्ष्य, भुवी-हार्दिक की शानदार गेंदबाजी

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी को बुलाया। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया। भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) के बेशकीमती विकेट के साथ चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। वहीं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिये । भारत के लिये सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये। वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली।


भारत की ख़राब शुरुआत

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत कही भी लय में नजर नहीं आई। केएल राहुल पहले ही ओवर में चलते बने। रोहित के बल्ले पर गेंद सही से नहीं आ रही थी। हालांकि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की साझेदारी हुई। विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 18 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद जडेजा ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड हुए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली।