गुजरात : क्रांतिवीर पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की

गुजरात :  क्रांतिवीर पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की

विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों और विधायकों ने भी दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री  भूपेंद्रभाई पटेल ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिवीर और गुजरात के सपूत पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा की164वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भूपेंद्रभाई पटेल ने विधानसभा पोडियम में दिवंगत श्यामजी कृष्ण वर्मा के तैल चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त की। 
पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा ने विदेशी धरती पर रहकर भारत माता की स्वतंत्रता के आंदोलन में विशिष्ट योगदान दिया था। उनके द्वारा स्थापित इंडिया हाउस में वीर सावरकर सहित अनेक क्रांतिवीरों ने आश्रय लेकर मां भारती के मुक्ति संग्राम की पीठिका रची थी। भारत माता और कच्छ की धरा के सपूत पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. श्रीमती नीमाबेन आचार्य ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। 
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य सर्वश्री राजेंद्रभाई त्रिवेदी, राघवजीभाई पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, देवाभाई मालम सहित कई विधायक, सांसद और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं अग्रणियों ने भी पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।