गाँव से भागी हुई लड़की के बारे में युवक को जानकारी होने का था शक, बस में से उतारकर की थी पिटाई
गुजरात के वडगाम तहसील के डालवाना गांव के युवक की 5 साल पहले हुई हत्या के मामले में पालनपुर कोर्ट ने तमाम आरोपियों को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। घटना इस तरह है कि वडगाम तहसील के डालवाना गांव में एक शख्स अपनी चचेरी बहन को भगा ले गया था जिसके चलते गांव के लोगों में नाराजगी थी। उन्हें यह शक था कि किरण परमार लड़की को भगाकर ले जाने वाले शख्स के बारे में सब कुछ जानता था, लेकिन वह लड़की कहां है यह नहीं बता रहा है। इसे लेकर गांव के लोगों में उसके प्रति रंजिश थी।
इस दौरान किरण एक दिन अपने गांव से सूरत बस में बैठ कर आ रहा था। उस दौरान गांव के लोगों ने वड़ोदरा के पास हाईवे पर बस से जबरदस्ती उतरवा लिया और होटल में ले जाकर किरण से लड़की के बारे में पूछते हुये उसकी बुरी तरह से पिटाई की। पीटने के बाद जब उसे लेकर गांव के लोग किरण को लेकर वापिस गाड़ी में आ रहे थे तब उसकी मौत हो गई। जिसके चलते किरण के भाई ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच पालनपुर डीवाईएसपी कर रहे थे। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था जिसका फैसला आ गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : IANS)
जिन लोगों को सजा सुनाई गई उनमें रमेश भाई परमार, शिवा भाई परमार, बाबू सवाभाई परमार, इश्वर भीखाभाई परमार, अशोक वास्ता भाई परमार, रमेश धर्मा भाई परमार, वीरा भाई परमार, अमुमिया पहाडखान लोहानी, नयन रबारी, विजय सिंह परमार, विश्वास हवाभाई रबारी, मुकेश भाई रबारी विष्णु भाई रबारी और राजू भाई देसाई शामिल है।