दलाल स्ट्रीट पर मचा कोहराम, विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेत

दलाल स्ट्रीट पर मचा कोहराम, विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेत

1939 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 14529 पर ठहरा निफ्टी

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही, जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा। सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा। वैश्विक बाजारों में आई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक माहौल बना रहा। जानकार बताते हैं कि सीरिया पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट के बाद दुनियाभर के बाजारों में चौतरफा बिकवाली आई जिसका असर भारतीय शेयर पर भी रहा।

सेंसेक्स बीते सत्र से 1939.32 अंकों यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 568.20 अंकों यानी 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,529.15 पर ठहरा।


[(Photo: IANS)]


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 782.60 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,890.48 तक फिसला जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,400.31 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 208.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,467.75 तक फिसला जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,919.45 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 355.15 अंकों यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 19,978.65 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 149.63 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 20,155.35 पर ठहरा।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट रही जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी(6.60 फीसदी),एमएंडएम (6.35 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.98 फीसदी), कोटक बैंक (5.96 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (5.95 फीसदी) शामिल रहे।

चौतरफा बिकवाली के कारण बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।