नेपाल सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत

नेपाल सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत

तेज रफ्तार कार सड़क से 20 मीटर नीचे तालाब में जा गिरी थी

काठमांडू, 14 नवंबर (आईएएनएस)| नेपाल पुलिस ने कहा कि नेपाल-भारत सीमा के पास रौतहाट जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। रौतहट में जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, शनिवार की रात को झुनखुनवा चौक पर चंद्रनिगहापुर रोड खंड के पास भारतीय नंबर प्लेट वाली कार रात करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे एक छोटे से शहर चंद्रनिघापुर से जिला मुख्यालय गौर की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे गिरकर तालाब में जा गिरा। पीड़ितों, सभी पुरुषों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। नेपाल के पुलिस अधीक्षक बिनोद घिमिरे ने कहा कि हमने मृतक के पास से भारतीय आधार कार्ड बरामद कर लिए हैं। हमने भारतीय पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया है। नेपाल पुलिस ने पहले ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Nepal