दिल्ली : केजरीवाल सरकार का जनता को तोहफा, पेट्रोल पर वैट 30 से घटाकर किया 19.4%

दिल्ली : केजरीवाल सरकार का जनता को तोहफा, पेट्रोल पर वैट 30 से घटाकर किया 19.4%

दिल्ली में पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी करते हुए पेट्रोल 8 रुपए सस्ता,पेट्रोल के ये नए दाम आज रात 12 बजे से लागू

(File Photo: IANS)
कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी देशवासियों को बड़ी राहत दी थी। इसी के साथ केंद्र ने राज्य को अपने अपने राज्य में अपने अनुसार वैट में कमी कर पेट्रोल-डीजल में अतिरिक्त छुट देने की छुट दी थी। उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों ने पहले ही ऐसा कर अपनी जनता को राहत दी थी और अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी करते हुए पेट्रोल 8 रुपए सस्ता  कर दिया है। पेट्रोल के ये नए दाम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103.97 रुपए से घटकर करीब 95.97 रुपए हो जाएगी।
आपको बता दें कि आज कैबिनेट बैठक में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। हालांकि कई बीजेपी शासित राज्यों और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर पहले ही ये कदम उठा लिए गये है। आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपये कम कर दी। इससे तेल की कीमतें घट गई। वहीं, तेल कंपनियों ने भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जारी किए जाते हैं। तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं
Tags: Petrol