UIDAI के नए नियमों ने बढ़ाई मुसीबतें, अब बिना प्रूफ नहीं बदला जा सकेगा एड्रेस

UIDAI के नए नियमों ने बढ़ाई मुसीबतें, अब बिना प्रूफ नहीं बदला जा सकेगा एड्रेस

UIDAI द्वारा ट्वीट कर के दी गई जानकारी, ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर बदला जा सकता है आधार कार्ड पर एड्रेस

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवना चाहते है तो आपके लिए यह खबर काफी खास है। UIDAI द्वारा आधार कार्ड अपडेट करवाने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब बिना किसी एड्रेस प्रूफ के कोई भी अपने आधार कार्ड में बदलाव नहीं करवा सकता। UIDAI द्वारा ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी थी।
इसके पहले काफी समय तक UIDAI द्वारा इन नियमों में ढील दी गई थी। जिसके आधार पर बिना एड्रेस प्रूफ के भी आप एड्रेस को अपडेट करवा सकते थे। पर अब फिर से इस नियमों को कडा कर दिया है। अब अगर आपको आपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना है तो आपको उसके लिए एक एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा। आइये जानते है कि आखिर क्या है वह पूरी प्रक्रिया जिससे की आप अपने एड्रेस प्रूफ में बदलाव करवा सकते है।  
यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर के अपना आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना हो तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। 
  • इसके बाद अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें. फिर सिक्‍योरिटी कोड या कैप्‍चा कोड डालें.
  • इसके बाद 'Send OTP' के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • आपके आधार के साथ रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें।
  • इसके बाद 'Login' पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करते ही आपकी आधार डिटेल्‍स स्‍क्रीन पर नजर आने लगेंगी।
  • इसमें अपने एड्रेस को बदल लें और दिए गए 32 दस्‍तावेजों में किसी एक की स्‍कैन कॉपी को अपलोड कर सबमिट कर दें।
वहीं अगर आप ओफलाइन आवेदन करना चाहते है उसके लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स का अनुसरण करना होगा। 
  • अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरें।
  • फॉर्म जमा करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दें।
  • कर्मचारी आपको एक रसीद देगा, जिसमें एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
  • इस URN का उपयोग करके आधार अपडेशन स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है।
Tags: Feature