चोरी करने आया था, भूख लगी और खिचड़ी बनाने लगा; फिर जाने क्या हुआ!?

चोरी करने आया था, भूख लगी और खिचड़ी बनाने लगा; फिर जाने क्या हुआ!?

असम के दिसपुर इलाके की घटना, रसोई से आवाज आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी

असम के दिसपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली और मजेदार घटना सामने आई है। यहाँ एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे चोर को अचानक भूख लग गई और फिर जो हुआ वह काफी मजेदार था। असम में चोरी करने आए एक चोर को भूख लग गई और वह घर की रसोई में जाकर खिचड़ी बनाने लगा। रसोई में से जब आवाज आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी। 
घटना के बारे में असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट भी किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। असम पुलिस ने लिखा कि 'अनाज चोरी का अजीब मामला! वैसे तो खिचड़ी खाने के कई फायदे है, पर चोरी के दौरान इसे पकाना आपके लिए बुरा साबित हो सकता है। अब गुवाहाटी पुलिस उसे खाना दे रही है।
सोशल मीडिया पर असम पुलिस की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। लोग इस पोस्ट को पढ़कर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे है। तो कइयों को चोर की किस्मत पर भी काफी दया आ रही है। लोग कह रहे है कि सुबह से वह चोरी की इतनी प्लानिंग कर रहा था कि खुद खाना ही भूल गया।
Tags: Assam