अहमदाबाद : विश्व योग दिवस पर पहली बार बाइक पर किए गए योग के प्रयोग

अहमदाबाद  : विश्व योग दिवस पर पहली बार बाइक पर किए गए योग के प्रयोग

मणिनगर की 'द थर्ड आई' योग टीम ने मोटरसाइकिल पर योग-प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया

अहमदाबाद में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारत में पहली बार लोगों ने मोटरसाइकिल पर योग किया। मणिनगर की 'द थर्ड आई' योग टीम ने मोटरसाइकिल पर योग-प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकों को साल भर योग की इस पद्धति का पालन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। मणिनगर की 'द थर्ड आई' योग टीम के चालीस सदस्यों ने बाइक-एक्टिवा पर योग किया।
विश्व योग दिवस के अवसर पर  रामोल रिंग रोड, अडानी सर्किल, गतराल गाम के खेल मैदान में योग के अनोखे प्रयोग किये। जिसमें 8 साल से लेकर 50 साल तक के अधेड़ उम्र के लोगों ने युवक-युवतियों के साथ तरह-तरह के योग किए। लोगों ने मोटरसाइकिल की सवारी और विभिन्न योग कर विश्व योग दिवस मनाया। साथ ही मानसिक शांति एवं शरीर के स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी होने की बात योग टीम ने बाइक पर विभिन्न योग कराकर साबित कर दिया। 
Tags: 0