सूरत : उधना में डीजीवीसीएल के दफ्तर में आधी रात को आग लग गई
मीटर बॉक्स के तार समेत सामान जल गया, आग से कोई हताहत नहीं हुआ
सूरत के उधना इलाके में दक्षिण गुजरात पावर कंपनी (डीजीवीसीएल) के दफ्तर में देर रात अचानक आग लग गई। कार्यालय के गोदाम में आग लगने से मीटर बॉक्स, तार, केबल समेत सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। सौभाग्य से आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
दक्षिण गुजरात पावर कंपनी लिमिटेड के उधना कार्यालय में देर रात अचानक आग लग गई। आधी रात करीब साढ़े तीन बजे बिजली कंपनी के कार्यालय में अचानक आग लग गई। डीजीवीसीएल कार्यालय से सटे गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिसके चलते देर रात यहां अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग द्वारा वाटर कैनन एवं स्प्रे का प्रयोग कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखे मीटर बॉक्स, तार, विभिन्न उपकरण व केबल समेत सामान जल गये।
हालांकि देर रात लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि आग कहीं शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, क्योंकि यह डीजीवीसीएल का कार्यालय है। घटना आधी रात को होने के कारण कार्यालय बंद था, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।