प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए गुजरात लीड ले;ऐसे संनिष्ठ प्रयास करें : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 1990 प्रत्याशियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का समारोह आयोजित हुआ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए गुजरात लीड ले;ऐसे संनिष्ठ प्रयास करें : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

 मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने राज्य के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती से चयनित कुल 1990 उम्मीदवारों को रविवार को गांधीनगर में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। गुजरात सरकार में जुड़ रहे इन नवनियुक्त युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी शुभकामना संदेश पत्र प्रेषित किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नवनियुक्त उम्मीदवारों के पास सरकारी सेवा में जुड़ राष्ट्र सेवा करने का यह उत्तम अवसर है। सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल के दौरान सभी उम्मीदवारों की प्राथमिकता देशवासियों के जीवन को सरल बनाने के साथ ही उनके जीवन में आने वाली मुश्किलों को दूर करना भी होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आजादी के अमृत काल में देश के प्रत्येक नागरिक ने आगामी 25 वर्षों अर्थात् वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। भारत के अमृतकाल में आज नवनियुक्त हुए उम्मीदवारों द्वारा किए गए संकल्प एवं राष्ट्रीय हित में लिए गए निर्णय राष्ट्र के विकास को गति देंगे, तो साथ ही यह दायित्व नए अवसर और चुनौतियाँ भी लाएगा। प्रधानमंत्री ने इस संदेश के माध्यम से उम्मीदवारों को अभिनंदन प्रेषित किया और कहा, “आप सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके काम से आम लोगों की तकलीफें कम हों, समस्याएँ दूर हों, उनके जीवन में सरलता आए तथा आने वाले समय के लिए समृद्धि आए। तभी विकसित भारत के निर्माण का सपना साकार करने में सफलता मिलेगी।”प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे नई जिम्मेदारियाँ संभालने के बाद भी नया सीखने तथा स्वविकास की प्रक्रिया जारी रखें।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवनियुक्त युवा कर्मयोगियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश की युवा शक्ति के सामर्थ्य को विकसित करने के उचित अवसर देकर युवा शक्ति के आधार पर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प किया है। उन्होंने कहा कि विकसित गुजरात के निर्माण के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के लिए गुजरात लीड लेगा। मुख्यमंत्री ने सरकारी सेवा में जुड़ रहे नवनियुक्त उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे भी प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए संकल्पबद्ध बनें और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ निष्ठापूर्वक लोगों की सेवा करें।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मयोगियों का प्रेरक आह्वान किया कि वे सरकारी सेवा के दौरान लोगों की भावना समझ जनता की समस्याओं के निवारण के लिए मानवीय दृष्टिकोण के साथ इस प्रकार काम करें कि सदा-सर्वदा सरकार की सकारात्मक उपस्थिति की अनुभूति हो। उन्होंने जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने भारत का नाम समग्र विश्व के समक्ष उजागर कर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “सरकारी ड्यूटी में जुड़ने के बाद आप सबके पास लगन और संपूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर देश के गौरव में वृद्धि करने का अवसर है।”श्री पटेल ने कहा कि एक व्यक्ति से सरकारी कामकाज में कितना बदलाव आ सकता है;इसका श्रेष्ठ उदाहरण प्रधानमंत्री ने प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि नई नियुक्ति पाने वाले युवा भी इसी प्रकार उदाहरणीय कार्य कर लोगों का विश्वास जीतेंगे।