मप्र : सीधी जिले के हटवा खास में बनीं पंजा दरी की अब पूरे देश में डिमांड

आजीविका मिशन से जुड़ी 40 महिलाएं एवं उनके परिवार सीधे तौर पर इस कार्य से जुड़े हैं

मप्र : सीधी जिले के हटवा खास में बनीं पंजा दरी की अब पूरे देश में डिमांड

भोपाल, 3 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के विकासखण्ड सिंहावल के ग्राम हटवा खास में बन रहीं पंजा दरी अब पूरे देश में सप्लाई हो रही है। हटवा खास एवं आसपास के गांव में करीब 20 साल पहले पंजा दरी बनाने का कार्य शुरू हुआ और अब यह कारोबार एक करोड़ प्रतिवर्ष के आंकड़े को छू रहा है।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने रविवार जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर साकेत मालवीय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे ने विशेष प्रयास कर इस कार्य को एक जिला एक उत्पाद के रूप में चयनित करवाया है। आजीविका मिशन से जुड़ी 40 महिलाएं एवं उनके परिवार सीधे तौर पर इस कार्य से जुड़े हैं।

शिल्पी स्व-सहायता की सदस्य निशा बताती हैं कि हम अपने कार्य को आजीविका मिशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली, सूरजकुंड व्यापार मेला हरियाणा और भोपाल हाट मेला में अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर चुके हैं। जनता ने इस उत्पाद की काफी तारीफ की है। देशभर में लगने वाले मेलों में इन उत्पादों की अच्छी खासी मांग रहती है।

स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बताती हैं कि हमारे समूह के पास फ्रीडम एम्पोरियम मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से लगातार मांग आ रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं बताती हैं कि आजीविका मिशन की मदद से हम सभी लखपति क्लब के सदस्य के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।




Tags: Bhopal