सूरत : अंतरराष्ट्रीय उड़ान सफल नहीं होने का दावा गलत साबित हुआ, दुबई उड़ान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली
एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत-शारजाह और सूरत-दुबई उड़ानों में 11 महीने में 67162 यात्री
इस तरह तीन दिवसीय इंडिगो फ्लाइट को 960 यात्री मिले
सूरत के नागरिकों ने सभी पूर्व धारणाओं को खारिज कर दिया है कि सूरत से अंतरराष्ट्रीय यात्री नहीं मिलेंगे। 23 फरवरी से शुरू हुई इंडिगो की सूरत-दुबई-सूरत फ्लाइट को महज तीन दिनों में 960 यात्रियों के साथ बंपर रिस्पॉन्स मिला है।
सूरत से यह फ्लाइट खचाखच भरी जा रही है और वापसी फ्लाइट को भी 75-80 फीसदी यात्री भार मिल रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत-शारजाह और सूरत-दुबई उड़ानों ने फरवरी महीने में 11,396 यात्रियों को ले जाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 11 महीनों में, एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत-शारजाह और सूरत-दुबई उड़ानों को 67162 यात्री मिले और तीन दिवसीय इंडिगो उड़ानों को 960 यात्री मिले।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 के 11 महीनों में सूरत एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 68122 तक पहुंच गई है। इसमें एक सूरत-शारजाह और दो सूरत-दुबई की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल 2023 से 24 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 3,628 से बढ़कर 11,396 हो गई। जो दर्शाता है कि सूरत से सिंगापुर और बैंकॉक के लिए सप्ताह में तीन-चार दिन की फ्लाईट शुरू होने पर उड़ानों को बंपर प्रतिक्रिया मिल सकती है।
सूरतवासियों की लगातार मांग के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत के तत्कालीन सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डे से वर्ष 2019 में शारजाह-सूरत-शारजाह उड़ान शुरू की थी, जो कोविड-19 के दौरान बंद कर दी गई थी। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सप्ताह में 4 दिन सूरत-दुबई-सूरत उड़ान शुरू की और इस उड़ान की सफलता को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने भी 23 फरवरी से सप्ताह में तीन दिन दुबई-सूरत-दुबई उड़ान शुरू की। बिना किसी प्रचार-प्रसार के शुरू हुई इस फ्लाइट को महज तीन दिन में 960 यात्री मिले और इस फ्लाइट के दिन बढ़ाने की मांग की गई है।
सूरत हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस का अंतर्राष्ट्रीय यात्रीभार बढ़ा है। सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई उड़ानें शुरू होने के बाद यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या अप्रैल में 3,628 से बढ़कर मई में 4,694 हो गई। जून में 3,971, जुलाई में 4,400, अगस्त में 4,236, सितंबर में 4,392, अक्टूबर में 5,033, नवंबर में 6,806, दिसंबर में 7,792, जनवरी में 10,814 और फरवरी में 11,396। वहीं, इंडिगो का पैसेंजर ट्रैफिक बढ़कर 960 हो गया है। कुल यात्रीभार 68122 तक पहुंच गया है।