वडोदरा : पचास हजार के लिए दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारों से घटना का रीक्रिएशन किया गया

किस आरोपी ने कौन सी भूमिका निभाई इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई

वडोदरा : पचास हजार के लिए दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारों से घटना का रीक्रिएशन किया गया

वडोदरा के छानी इलाके में 50 हजार रुपये के लिए हाथीखाना के हनीफ शेख की हत्या करने के मामले में पकड़े गये तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया और घटना का रीक्रिएशन किया गया।

हनीफ शेख नामक युवक का हत्या किया हुआ शव गत रोज छानी गुरुद्वारा जाने वाली सड़क पर क्रिकेट मैदान के पास मिला था। घटना की जांच में यह जानकारी सामने आई कि हनीफ के दोस्त जाकिर शेख ने 50000 रुपये देने से बचने के लिए अपने बेटे हुसैन और हुसैन के दोस्त अयाज मलेक के साथ मिलकर हत्या कर दी।

छानी पुलिस शुक्रवार को तीनों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और घटना का रीक्रिएशन किया। इस दौरान किस आरोपी ने कौन सी भूमिका निभाई इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 

Tags: Vadodara