कृषि को रसायन मुक्त बनाना है पीएम प्रणाम योजना का लक्ष्य: मांडविया
नर्मदा बायोकेम लिमिटेड की वार्षिक लीडर्स कॉन्फ्रेंस
देश के विभिन्न राज्यों से कंपनी डीलर्स रहे उपस्थित
अहमदाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। अहमदाबाद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में नर्मदा बायोकेम लिमिटेड कंपनी की वार्षिक लीडर्स कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. मांडविया ने पीएम प्रणाम योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना द्वारा रासायनिक उर्वरक का उपयोग घटेगा, जिससे आगामी दिनों में कृषि रसायन मुक्त बनेगी।
मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ लाई है, जिसके कारण आज किसान समृद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास सफल हो रहे हैं। राज्य सरकार के विषय में डॉ. मांडविया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है, जिसके फलस्वरूप पिछले एक वर्ष में राज्य में रासायनिक उर्वरक का उपयोग कम हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात आज प्राकृतिक खेती के मामले में लीड ले रहा है। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरक अनेक रोगों को निमंत्रण देता है। यदि स्वस्थ रहना हो और भूमि बचानी हो, तो प्राकृतिक खेती की ओर मुड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने समग्र विश्व में प्रतिष्ठा प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मोदीजी का गारंटी रथ आज दूरस्थ लोगों तक पहुँचा है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनियों के डीलर्स को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक जीतूभाई वाघाणी, रमेशभाई टीलाला, गुजकोमासोल के उपाध्यक्ष बिपिनभाई पटेल, नर्मदा बायोकेम कंपनी के प्रबंध निदेशक दिनेशभाई पटेल तथा देश के अनेक राज्यों से आए डीलर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।