प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीद्वारकाधीश मंदिर में किए दर्शन, शारदा पीठ में शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री ने गोमती तट पर सुदामा सेतु का भी दौरा किया
द्वारका, 25 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को द्वारका में भगवान श्री द्वारकाधीश के मंदिर में भक्तिभाव और श्रद्धापूर्वक दर्शन कर पूजा अर्चना किया। प्रधानमंत्री मोदी शारदा पीठ भी गए और शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए श्री द्वारकाधीश के मंदिर को फूलों से सजाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीद्वारकाधीश के दर्शन किए। द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी ने शास्त्रोक्त विधिपूर्वक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पादुका पूजन कराया। यहां के बाद प्रधानमंत्री शारदा पीठ भी गए और शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया। शारदा पीठ में प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद मोदी पवित्र गोमती नदी के घाट पर पहुंचे और वहां उन्होंने सुदामा सेतु का भी दौरा किया।
प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शानार्थियों-श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव राजकुमार, जिला पंचायत के नथुभाई चावड़ा, जगाभाई चावड़ा, लूणाभा सुमणिया, जेके हाथिया, वनराजभा माणेक, संजयभाई नकुम, प्रतापभाई पिंडारिया, राजूभाई सरसिया, करशनभाई जोड, धीरुभाई और मेघजीभाई पिपरोतर सहित अन्य अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।