बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम और मैदान पर अधिक खेलना चाहिए: भूपेन्द्र पटेल
मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के संस्कारधाम कैम्पस में ‘खेले साणंद-स्पोर्ट्स लीग’ का किया शुभारंभ
गांधीनगर, 24 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद के संस्कारधाम कैम्पस में विजयी भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘खेले साणंद-स्पोर्ट्स लीग’ का शुभारंभ किया। 'खेले साणंद-स्पोर्ट्स लीग' के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हर बच्चे को खेलों में भरपूर भाग लेना चाहिए। बच्चों को वर्ष 2036 में भारत में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियाँ अभी से शुरू कर देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि छात्रों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए और खेल के मैदान पर अधिक खेलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बच्चे को स्वच्छता को लेकर जागृत रहना चाहिए और कूड़ा-कचरा सदैव डस्टबिन में डालना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्वच्छता रखने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मोदी गारंटी यानी गारंटी पूरी करने की भी गारंटी' और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सभी गारंटियाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योजनाबद्ध रूप से पूरी की जा रही हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अमित शाह देश का ध्यान रखने के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र का भी उतना ही ध्यान रख रहे हैं। शाह के संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिता भी बहुत सुंदर ढंग से आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ‘खेले साणंद-स्पोर्ट्स लीग’ में साणंद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 60 से अधिक स्कूलों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। इस स्पोर्ट्स लीग में तीन खेल रखे गए हैं, जिनमें खो-खो, कबड्डी व वॉलीबॉल शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सबसे कबड्डी और उसके बाद खो-खो की टीम के हर बच्चे व कोच से मुलाकात की तथा टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ भी कराया।
समारोह में साणंद के विधायक कनुभाई देसाई, अहमदाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष हर्ष गिरी गोस्वामी, साणंद तहसील विकास अधिकारी नीरज बारोट, संस्कारधाम के अध्यक्ष डॉ आरके शाह, विजय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष जलज दाणी, निदेशक दुर्गेश अग्रवाल, स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।