गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन का प्री-ट्रायल रन शुरू, फेज टू का काम जारी
32 करोड़ की लागत से बने आइकॉनिक मॉडल रोड रूट पर मेट्रो ट्रेन का प्री-ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है
अहमदाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। मेट्रो ट्रेन अब शीघ्र ही मोटेरा स्टेडियम से गांधीनगर गिफ्ट सिटी तक दौड़ेगी। मेट्रो के दूसरे फेज के तहत करीब 20 किलोमीटर रूट का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गुजरात मेट्रो ट्रेन रेल कॉरपोरेशन तेज गति से काम को अंजाम देने में जुटा है। 32 करोड़ की लागत से बने आइकॉनिक मॉडल रोड रूट पर मेट्रो ट्रेन का प्री-ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है।
कोबा स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माता हीराबा के आधिकारिक निवास रायसण वृंदावन बंगलो के सामने ट्रैक पर गुरुवार को ट्रायल रन किया गया। लगभग डेढ़ किलोमीटर रूट पर ट्रेन के प्री-ट्रायल रन देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि मेट्रो ट्रेन की ट्रायल रन आगामी मार्च-अप्रैल में करने की घोषणा की गई थी। इसलिए इसे प्री-ट्रायल रन बताया जा रहा है।
इसके बाद अब अहमदाबाद से गांधीनगर मेट्रो ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे लोगों की मंशा शीघ्र पूरी हो गई। गुजरात मेट्रो ट्रेन रेल कॉरपोरेशन की ओर से मोटेरा स्टेडियम से गांधीनगर सेक्टर 1 तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन आगामी मार्च-अप्रैल महीने में होने की संभावना है। मेट्रो रेल फेज-टू अंतर्गत साबरमती मोटेरा स्टेडियम से गांधीनगर गिफ्ट सिटी तक मेट्रो ट्रेन चलाया जाएगा। इसके तहत अंतिम चरण के काम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन रेल प्रोजेक्ट अंतर्गत फेज-2, मोटेरा से गांधीनगर रूट पर विभिन्न स्थानों पर हो रहे रेलवे रूट और स्टेशन के कामों की मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ने निरीक्षण किया था। साबरमती नदी पर गिफ्ट सिटी के पास शाहपुर ब्रिज के 23 स्पान के काम भी शीघ्र पूरा हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार हरेक स्पान का काम रिकॉर्ड 6 दिन में पूरा किया गया है। इसके साथ ही रेलिंग, मेट्रो की पटरी, पावर सप्लाई के लिए थर्ड रेल और सिग्नल का काम भी तेजी से चल रहा है। आगामी मार्च-अप्रेल में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होने से पहले यह सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे।
मोटेरा से गांधीनगर तक 22 स्टेशन
मोटेरा से गांधीनगर तक 22 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें कोटेश्वर रोड, विश्वकर्मा कॉलेज, तपोवन सर्किल, नर्मदा कैनाल, कोबा सर्किल, जूना कोबा, कोबा गाम, जीएनएलयू, पीडीपीयू, गिफ्ट सिटी, रायसन, रांदेसण, धोलाकुवा सर्किल, इन्फोसिटी, सेक्टर-1, सेक्टर-10/ए, सचिवालय, अक्षरधाम, जूना सचिवालय, सेक्टर-16, सेक्टर-24, महात्मा मंदिर शामिल है।