अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
यह ट्रेन बटाला, अमृतसर और ब्यास स्टेशनों पर नहीं जाएगी
अहमदाबाद, 16 फरवरी (हि स.)। उत्तर रेलवे के जालंधर यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के चलते रूट ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि 18 व 25 फरवरी और 3, 10 और 17 मार्च 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर-मुकेरियां-पठानकोट के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन ब्यास, अमृतसर और बटाला स्टेशनों पर नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह 20 व 27 फरवरी और 5, 12 और 19 मार्च 2024 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरियां-जालंधर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बटाला, अमृतसर और ब्यास स्टेशनों पर नहीं जाएगी।