वडोदरा : पत्नी का पक्ष लेने पर सगी मां ने प्लास्टिक पाइप से पीटा
उसने आये दिन पैसे की मांग को लेकर अक्सर मुझसे झगड़ा करती थी
पुत्रबहू से पैसे की मांग कर मारपीट करने वाली सास को समझाने गये बेटे पर भी प्लास्टिक पाइप से हमला करने मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। बापोद पुलिस ने आगे की जांच कर रही है।
बापोद सिद्धेश्वर हेरिटेज में रहने वाली अवनी नाम की महिला वाघोडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर कार्यरत है। उसने बापोद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि गत 18-10-2020 को राम स्वरुप काना राम चौधरी से प्रेम विवाह किया था और तभी से मैं अपने पति के साथ रह रही हूं। पति का पैतृक गांव राजस्थान के अजमेर जिले का मंठोथी गांव है। प्रेम विवाह करने से मेरे ससुराल वालों को यह पसंद नहीं था और मेरी सास सुमित्राबेन हमारे घर पर 21 जनवरी को रहने के लिए आईं। उसने आये दिन पैसे की मांग को लेकर अक्सर मुझसे झगड़ा करती थी।
गत 27 जनवरी रात 11:30 बजे मेरी सास सुमित्राबेन ने मुझसे पांच लाख रुपये की मांग की, मैंने तंग आकर अपनी सेलरी में से सेविंग कर घर में रखे दो लाख रुपये दे दिए। बावजूद इसके और रुपये की मांग कर मेरे साथ मारपीट करती थी। जब मेरे पति ने समझाने की कोशिश की तो उनको को प्लास्टिक की पाइप से पीटा। इसके बाद मैंने अभयम को फोन किया।
अभयम की टीम मेरे घर आई और मेरी सास को समझाया। अगले दिन सुबह फिर मेरी सास ने तीन लाख रुपये को लेकर झगड़ा किया। हमने अभयम को बुलाया और हमें बापोद पुलिस स्टेशन ले आए और मै अर्जी दी है। इसके बाद मेरी सास दो लाख रुपए लेकर चली गई। फिर मेरी मौसी सास एवं मौसेरे ससुर और ननंद ने बार-बार मुझे और मेरे पति को फोन पर धमकी देते थे कि सुमित्राबेन यहां नहीं आई है तुम उसे परेशान कर रहे हो, जब तुम गांव आओगे तो हम तुम दोनों को मार डालेंगे।