राजकोट : राजकोटवासियों को मिलेगी एम्स की सुविधा, एक हफ्ते में पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
राजकोट में 15 से 20 फरवरी के बीच एम्स का लोकार्पण होने की संभावना है
राजकोट समेत सौराष्ट्र की सेहत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राजकोट में एम्स अस्पताल का शुभारंभ आने वाले हफ्तों में होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है। राजकोट में 15 से 20 फरवरी के बीच एम्स का लोकार्पण होने की संभावना है।
राजकोट एम्स में 250 बेड की सुविधा
राजकोट में गुजरात के पहले एम्स अस्पताल में बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है। संभावना जताई गई थी कि दिसंबर के अंत तक अस्पताल शुरू हो जाएगा। लेकिन 15 से 20 फरवरी के बीच इसका लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें 250 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। सौराष्ट्र के 12 जिलों के मरीजों को यहां इलाज मिलेगा।
एम्स कई सुविधाओं से लैस होगा
इनडोर अस्पताल से शुरू होने पर अस्पताल में सामान्य सर्जरी, माइनर ओटी, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, आर्थोपेडिक ऑपरेशन, हृदय रोगियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मरीजों को सिर्फ 150 रुपये में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। ये सभी सेवाएं सितंबर महीने में शुरू हो जाएंगी।
एम्स 1,58,879 वर्ग मीटर में बना है
लगभग 1,58,879 वर्ग मीटर के निर्माण क्षेत्र में से 91,950 वर्ग मीटर क्षेत्र का निर्माण पूरा हो गया है। इसमें 77,435 वर्ग मीटर के अस्पताल क्षेत्र में 15 से 20 सुपरस्पेशलिस्ट विभाग, आपातकालीन, ट्रोमा, आयुष और आईसीयू सुविधाएं हैं। जबकि 27,911 वर्ग मीटर क्षेत्र में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज, 51,198 वर्ग मी. क्षेत्र में छात्रावास एवं क्वार्टर तथा 2335 वर्ग मी. क्षेत्र में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।