कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी को किया नमन, राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी व अन्य पहुंचे राजघाट, अर्पित की श्रद्धांजलि
मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो देश के लिए शहीद हुए
On
नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि आज (मंगलवार) कृतज्ञ राष्ट्र ने नमन किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना और अन्य गणमान्य लोगों ने सुबह राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा, ''मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो देश के लिए शहीद हुए। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।''
Tags: