सूरत : स्मीमेर अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे समिति अध्यक्ष, मरिजों का भोजन टेस्ट करते समय खाने में निकला कंकर

सूरत नगर निगम के अस्पताल समिति के अध्यक्ष स्मीमेर अस्पताल के केन्टिन मेनेजर को झाडा

सूरत : स्मीमेर अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे समिति अध्यक्ष, मरिजों का भोजन टेस्ट करते समय खाने में निकला कंकर

सूरत नगर निगम संचालित स्मीमेर अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में कंकर निकला है। अस्पताल समिति अध्यक्ष मनीषा अहीर ने आज औचक निरीक्षण किया। जहां मनीषा अहीर ने किचन सेक्शन का निरीक्षण किया। इसी दौरान मरीजों को दिए गए भोजन की जांच के दौरान उनके ही भोजन से कंकर निकला। रसोई विभाग की इस लापरवाही पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगायी और आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा अत्याधुनिक किचन बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है।

सूरत नगर निगम के अस्पताल समिति की अध्यक्ष मनीषा आहीर ने आज स्मीमेर अस्पताल का दौरा किया। आरएमओ नर्सिंग और रसोई विभागों के अधिकारी को भी औचक निरीक्षण में शामिल किया। जहां उन्होंने रसोई विभाग का औचक निरीक्षण किया। आज रसोई विभाग की ओर से मरीज को दिये गये भोजन की जांच की गयी तो उसमें कंकर पाया गया। इसलिए उपस्थित अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में फटकार लगाई।

सब्जियों और दालों सहित रसोई के सभी सामानों की जांच की, फिर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की जांच की। सब्जी का परीक्षण करते समय कंकर निकला। इसको लेकर उपस्थित अधिकारियों से बात की गयी, किचन मैनेजर को बुलाया गया और सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

इस संबंध में अस्पताल समिति की अध्यक्ष मनीषा आहीर ने कहा कि अगर इस अस्पताल में लोगों को अच्छा खाना मिलेगा तभी वे जल्दी ठीक होकर घर जा सकेंगे। इसके साथ ही किचन की जगह मॉडर्न किचन बनाने की भी तैयारी की गई है।

Tags: Surat