बजट से पहले ही मालामाल हुए देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.59 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

बजट से पहले ही मालामाल हुए देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। बजट से पहले देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी मालामाल हो गए। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयर में सोमवार को करीब सात फीसदी की उछाल आने से कंपनी का मार्केट कैप 19.59 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6.86 फीसदी बढ़कर 2,896.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में एक समय यह 7.18 फीसदी की उछाल के साथ 2,905 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 6.79 फीसदी की बढ़त के साथ 2,890.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि दिन में कारोबार के दौरान यह 7.34 फीसदी बढ़कर 2,905 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

शेयर बाजार में आज कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) बढ़कर 19,59,444.03 करोड़ रुपये हो गया। एक ही दिन में इसके मार्केट कैप में 1,25,591.68 करोड़ रुपये उछाल आया। इसके साथ ही आरआईएल 19 लाख करोड़ रुपये के मार्किट कैप के साथ भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई है।

Tags: