सूरत : कार्निवल के जरिए दिया "से नो टू ड्रग्स, यस टू लाइफ का संदेश"
यूथ नेशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर कार्निवल का आयोजन किया गया
By Bhatu Patil
On
सूरत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रग्स के नशे से युवाओं को दूर रखने का कार्य करने वाली यूथ नेशन संस्था की ओर से कार्निवल का आयोजन किया गया। इस आयोजन के जरिए से नो टू ड्रग्स, यस टू लाइफ का संदेश दिया गया।
यूथ नेशन के संस्थापक विकास दोशी ने बताया कि लगातार दसवें वर्ष इस तरह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर शाम पांच बजे से उधना-मगदल्ला रोड़ पर दो किमी मार्ग पर कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्टेज पर शहर को नामी कलाकारों ने प्रस्तुति के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर राज्य गृहमंत्री हर्ष संघवी और शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर समेत कई नामी हस्तियां उपस्थित रही।