सूरत : भारतीय किसान संघ द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान
भारतीय किसान संघ द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई
विरजीभाई ठुम्मर ने किसान एवं सहकारिता नेताओं से की मुलाकात
दक्षिण गुजरात में सहकारिता और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। जिसमें दक्षिण गुजरात में सहकारी संगठनों और राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दर्शन नायक समेत नेता मौजूद रहे।
किसान और सहकारी नेता और पूर्व संसद सदस्य और पूर्व विधायक पाटीदार समाज के नेता वीरजीभाई ठुम्मर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरत में सामाजिक नेताओं, सहकारी नेताओं, सरपंच और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। दक्षिण गुजरात में सहकारिता और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
साथ ही दक्षिण गुजरात के किसानों के जीवन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में भारतीय किसान संघ द्वारा 16 फरवरी को दिए गए भारत बंद के ऐलान को दक्षिण गुजरात में सफल बनाने की रणनीति बनाने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दर्शनभाई नायक, जयेंद्रभाई देसाई, नवीनभाई पटेल, शांतिलालभाई कंथारिया, भरतभाई देसाई, नटुभाई पटेल, महेशभाई पटेल, धर्मेशभाई पटेल, मनोजभाई गोस्वामी, ईश्वरभाई पटेल, केतनभाई देसाई उपस्थित थे।