उप्र के शाहजहांपुर में कंटेनर व ऑटो की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत
हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है
शाहजहांपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ऑटो और कंटेनर में हुई भीषण भिड़ंत में ऑटो सवार 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश देने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में हाई-वे पर सुबह ग्राम सुगसुगी के पास कंटेनर और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में आठ पुरुष, तीन महिला और एक बच्चे का समावेश है। घटना के बाद चालक कंटेनर को छोड़ कर फरार हो गया।
सभी मृतक जिले के मदनापुर थानाक्षेत्र के ग्राम दमगढ़ा और जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम लहसना के रहने वाले थे, जो ऑटो से फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। मृतकों में लालाराम (30), पुत्तुलाल (50), सियाराम (45), सुरेश (40), लंकुश (50), अनन्तराम (35), बसंता(70), मनीराम (45), पोथीराम (50), रूपदेवी और रम्पा का समावेश है।