राजकोट : बेटी की शादी का कार्ड दकर लौट रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत 

जामनगर-लालपुर हाईवे पर हरिपर के पास दर्दनाक हादसा, निजी बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर

 जामनगर-लालपुर हाईवे पर हरिपर गांव के पाटिया के पास तेज गति से आ रही एक निजी बस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक हरिपर गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेटी की शादी का कार्ड (कंकोत्री) रिश्तेदारों को देकर लौटते समय दुखद हादसा हुआ। घटना की जानकारी होते ही परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनगर तालुका के हरिपर गांव में रहने वाले 55 वर्षीय वीसाभाई रैयभाई बांभवा अपनी बाइक से जामनगर लालपुर रोड पर हरिपर गांव के पाटिया से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही निजी लग्जरी बस के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया। हादसे में बाइक चालक विसाभाई को सिर में रक्तस्राव सहित गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के बेटे कड़वाभाई विसाभाई ने लालपुर थाने में निजी बस के चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

मृतक विसाभाई बेटी की शादी होने के कारण अपने रिश्तेदारों को कंकोत्री देने के लिए वहां गये थे। कंकोत्री देने के बाद घर लौट रहे थे, तब यह  दुर्घटना 
हुई। ऐसे में मृतक के परिवार में भारी दुख का माहौल है। लालपुर पुलिस ने हादसे की आगे की जांच की है।

Tags: Rajkot