सूरत में खोजा समाज द्वारा भगवान श्री राम कलश यात्रा का भव्य स्वागत

सूरत में खोजा समाज द्वारा भगवान श्री राम कलश यात्रा का भव्य स्वागत

सूरत 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच, अयोध्या से निकली भगवान श्रीराम की कलश यात्रा का सूरत में शिया इमामी इस्माइली खोजा समाज ने भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा घोड़दौड़ रोड स्थित प्रेसिडेंट टावर को - ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में पहुंची थी। यात्रा का स्वागत करने के लिए खोजा समाज के अग्रणी समेत बड़ी संख्या में समाज के भाई- बहन शामिल थे।  

k22012024-03

खोजा समाज के अग्रणी रश्मिन हलानी ने कहा कि अयोध्या में जब प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव मनाया जा रहा है, उसे लेकर खोजा समाज में भी खुशी है।  अयोध्या से निकली कलश यात्रा जब उनकी सोसायटी में पहुंची तब खोजा समुदाय द्वारा भव्य स्वागत के साथ भगवान श्री रामचन्द्र जी की पूजा कर आरती उतारी गई। साथ ही भोजन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए खोजा समाज की ओर से हिंदू मुस्लिम एकता का सन्देश दिया गया।

Tags: Surat PNN