राम डायरा में लोक कलाकार योगेश गढवी ने धार्मिक-सांस्कृतिक कृतियों की प्रस्तुति दी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा आयोजित लोक डायरा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे

राम डायरा में लोक कलाकार योगेश गढवी ने धार्मिक-सांस्कृतिक कृतियों की प्रस्तुति दी

अहमदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत देशभर में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार को अहमदाबाद शहर में भी विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार रात अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा आयोजित लोक डायरा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। घाटलोडिया के रन्ना पार्क में आयोजित इस राम डायरा में लोक कलाकार योगेश गढवी एवं उनके दल ने विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कृतियों की प्रस्तुति से वातावरण को राममय बनाया। अहमदाबाद के उप महापौर जतिनभाई पटेल, विधायक जितेन्द्रभाई पटेल, स्थानीय पार्षदगों, मनपा पदाधिकारियों व अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नगरजनों ने इस डायरा का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया।

Tags: Ahmedabad