अहमदाबाद पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
उपराष्ट्रपति गुजरात यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
On
अहमदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। गुजरात यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने गुजरात पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, जीएडी के अपर मुख्य सचिव कमल दयानी, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, एयरफोर्स के एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, राज्य के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी, ज़िला कलेक्टर प्रवीणा डी.के. सहित उच्च अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
Tags: Ahmedabad