सूरत : राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या में "पधारो म्हारा राम" विराट कवि सम्मेलन
परवत-गोड़ादरा रोड़ टाइम्स स्कावयर के सामने प्रांगण में रविवार 21जनवरी 2023 को शाम 6 बजे 'पधारो म्हारा राम' विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
डॉ हरिओम पंवार सहित अनेको कवि देंगे प्रस्तुति
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सूरत के परवत-गोड़ादरा रोड़-परवत पाटिया विस्तार में टाइम्स स्कावयर के सामने स्थित प्रांगण में रविवार 21जनवरी 2023 को शाम 6 बजे 'पधारो म्हारा राम' विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति से जुड़े श्री कुंज पंसारी एवं दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि इस राममय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कविगण अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने ओजस्वी कवि डॉ हरिओम पंवार (मेरठ), गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले डॉ विष्णु सक्सेना (अलीगढ़), मशहूर मंच संचालक व ओजस्वी गीतकार शशिकान्त यादव (देवास), विभिन्न टी वी चेनलो पर छाए वीर रस के कवि गौरव चौहान (इटावा), युवाओं में लोकप्रिय नवोदित गीतकार स्वंयम श्री वास्तव (लखनऊ) व ओजस्वी वाणी की धनी गीतकार प्रियंका रॉय (नोएडा) अपनी प्रस्तुति देंगे।
उल्लेखनीय है कि वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार का सूरत में लम्बे अंतराल के पश्चात आना हो रहा है। कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सहित कई राजनीतिक एवं जाने माने समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।