बॉक्स ऑफिस पर 'मेरी क्रिसमस' का कलेक्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया
अब इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को कैटरीना कैफ की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। अब इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
सैकनिल्क की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’ ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को महज 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ हो गया है। ‘हनुमान’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ‘मेरी क्रिसमस’ को कड़ी टक्कर दी है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। इसका मुख्य कारण फिल्म की कहानी की धीमी गति बताई जा रही है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ के काम की काफी चर्चा हो रही है। इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। श्रीराम राघवन जैसे डायरेक्टर, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति जैसे दमदार एक्टर्स के होते हुए भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में अभिनेता विजय सेतुपति और अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही संजय कपूर, टीनू आनंद, विनय पाठक, अश्विनी कालसेकर और प्रतिमा काजमी ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म की कहानी और इसकी बारीकियां दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगी।