दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी पर पैसेंजर ने की सह पायलट से मारपीट, गिरफ्तार

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी पर पैसेंजर ने की सह पायलट से मारपीट, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। इस बीच इंडिगो की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था। मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। यहां फ्लाइट में देरी होने की वजह से एक यात्री का पारा इतना चढ़ गया कि उसने पायलट के साथ मारपीट की। इसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देख सकते है कि यात्री किस तरह गुस्से में है। उसका कहना है कि लोग बैठकर पागल हो गए हैं। यदि फ्लाइट नहीं उड़ान भरेगी तो गेट खोल दो जिससे बाहर निकल जाएं। इस दौरान फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस ने प्लीज प्लीज कह कर रिक्वेस्ट करती नजर रही है। जब यात्री ने मुक्का मारा तो एयर होस्टेस भी बदहवास होकर रोने लगी। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है।

पुलिस के अनुसार इंडिगो उड़ान में एक यात्री को दिल्ली हवाईअड्डे पर देरी पर पायलट से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और विमान नियमों की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। बयान में एयरलाइन ने कहा कि यात्री ने सह-पायलट पर हमला किया और इस पर यात्री को "नो-फ्लाई सूची" में डालने के लिए मामले को स्वतंत्र आंतरिक समिति को भेजा गया है।

Tags: