वडोदरा : युवती को भगा ले जाने वाले युवक के घर पता करने गये परिजनों पर हमला
युवती के मामा सहित दो घायल
युवती को कोयली का युवक भगा ले गया था। जब युवती के परिजन युवक के घर जांच करने गए तो युवक के चाचा ने उनसे झगड़ा करने लगा और उन पर फरसा जैसे हथियार से युवती के मामा पर हमला कर दिया। घायल मामा को सयाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
शहर के रावपुरा इलाके में रहने वाले मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी बहन की बेटी कोयली में रहने वाले नाई संजय जयकुमार के साथ भाग गई है। जिसके बारे में मैंने मांजलपुर पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया था। कल रात लगभग 9:30 बजे, मैं अपनी पत्नी और मेरे छोटे भाई और उसकी पत्नी निताबेन, बहनोई के भाई भांजी की जांच करने के लिए कोयली गंगानगर में रहते जयकुमार संजयभाई नाई के घर जा रहा था। जब हम सब उस लड़के के घर पहुंचे तो जय का पिता संजयभाई भाग गया। तब जय के परिजनों से बातचीत करने जाते समय जय के चाचा सुनील नाई ने गुस्से में आकर बाहर से धारदार हथियार से मुझ पर हमला कर दिया। इसके अलावा सुनील के बेटे राज और उनके भाई कमलेश ने भी हमारे साथ नोंकझोंक कर गाली-गलौज की। इसलिए मेरा छोटा भाई मुझे यहां एस.एस.जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।