प्रधानमंत्री ने किया 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी' का उद्घाटन

इस मुलाकात के दौरान वाहन विनिर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई

प्रधानमंत्री ने किया 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी' का उद्घाटन

गांधीनगर/नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की पूर्व-संध्या पर ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड फेयर-2024’ का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कई वैश्विक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वाहन विनिर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बुधवार से शुरू हो रहे ‘वाइब्रेंट’ गुजरात शिखर सम्मेलन से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने सुजुकी मोटर कॉर्प, माइक्रोन टेक्नोलॉजी और एपी मोलर के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उद्योग से जुड़े मुद्दों तथा निवेश अवसरों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह मुलाकात ‘वाइब्रेंट’ गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले अर्थव्यवस्था को गति देने तथा रोजगार सृजित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के इरादे से हुई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन और उससे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।