सूरत : कपड़ा व्यापारीयों ने राममंदिर के चित्र वाली साड़ी माता जानकी को भेंट की

महिलाओं के लिए साड़ी बनाते है, जीवन में पहली बार जगतजननी जानकी माता के लिए साड़ी बनाई : राकेश जैन 

सूरत : कपड़ा व्यापारीयों ने राममंदिर के चित्र वाली साड़ी माता जानकी को भेंट की

सूरत के कपड़ा व्यापारी राममंदिर के चित्रवाली साडी के साथ 

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार से इस अवसर के लिए आयोजन हो रहे है। सूरत शहर चूंकि कपड़ा मंडी के रूप में जाना जाता है तथा यहां की साड़ी विश्वप्रसिद्ध है तो उसी के मद्देनजर सूरत के कपड़ा व्यापारी ललित शर्मा तथा राकेश जैन ने एक विशेष साड़ी तैयार की है जो भारत के सभी राममन्दिरों मे मांग के आधार पर निशुल्क भेजी जाएगी तथा एक एक साड़ी अयोध्या तथा जनकपुर भी माता सीता के लिए भेजी जाएगी। 

B08012024-02

टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक प्रसन्नता माता जानकी तथा हनुमानजी महाराज को हो रही है तथा हम भी उनकी इस प्रसन्नता में शामिल हो रहे है तथा कपड़ा व्यापारी होने के नाते राममंदिर के चित्र वाली साड़ी माता जानकी को भेंट कर रहे है। 

राकेश जैन ने बताया कि वैसे तो हम सदैव महिलाओं के लिए साड़ी बनाते रहे है लेकिन जीवन का यह पहला अवसर है कि हमने जगतजननी जानकी जी के लिए साड़ी बनाई है। सबसे पहली साड़ी रविवार को सूरत के प्राचीन डुंभाल हनुमानजी मन्दिर के महंत जितेंद गोस्वामी को प्रदत्त की गई तथा उन्होंने इसे माता सीता को अर्पण किया। 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में साड़ी पहुंचे इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

Tags: Surat