मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में 18वें गाइहेड प्रॉपर्टी शो का किया उद्घाटन
क्रेडाई, अहमदाबाद के अध्यक्ष ध्रुव पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में सीएसआर गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में काम किया जाएगा
गांधीनगर, 5 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डवलपर्स (गाइहेड) के 18वें प्रॉप्रटी शो का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की विरासतों की महत्ता और संरक्षण के साथ-साथ उनका समयानुकूल विकास भी हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत के गौरव के ऐसे माहौल के साथ, गुजरात में भी वाइब्रेंट समिट-2024 के आयोजन से आधुनिक विकास का वाइब्रेंट यानी जीवंत वातावरण बना है। मुख्यमंत्री ने भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स संघों का परिसंघ (क्रेडाई) द्वारा कॉरपोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हम सभी साथ मिलकर सेवा गतिविधियों में शामिल हों, तो समाज में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।
इस संदर्भ में क्रेडाई, अहमदाबाद के अध्यक्ष ध्रुव पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में सीएसआर गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। अहमदाबाद जिले में 50 सरकारी स्कूलों का उन्नयन करने, स्मार्ट स्कूल तैयार करने और लड़के एवं लड़कियों के अलग-अलग टॉयलेट बनाने के लिए उन्होंने युवा अनस्टॉपेबल के साथ एमओयू किया। अहमदाबाद में अर्बन फॉरेस्ट तैयार करने और उसके लिए 1 लाख पौधे लगाकर उनकी देखभाल के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए क्रेडाई-गाइहेड ने सशक्त संस्था के साथ एमओयू किया।
समारोह में राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, वेजलपुर के विधायक अमितभाई ठाकर, क्रेडाई इंडिया के अध्यक्ष शेखर पटेल, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के अध्यक्ष अक्षय शाह, क्रेडाई और गाइहेड के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।