बनासकांठा: डम्पर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
थराद-डीसा हाइवे पर खोरडा के समीप डम्पर ने कार को टक्कर मार दी
On
पालनपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। बनासकांठा जिले के थराद-डीसा हाइवे पर शुक्रवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। डम्पर की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बनासकांठा जिले के थराद-डीसा हाइवे पर खोरडा के समीप डम्पर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार होकर ऊंझा से वाव की ओर वापस आ रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतकों में पति, पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री कीर्ति सिंह वाघेला हॉस्पिटल पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना दी।
Tags: Palanpur