गोलाघाट दुर्घटना : प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि
दुर्घटना में सभी घायलों को मिलेगी पचास-पचास हजार की सहायता
गुवाहाटी, 3 जनवरी (हि.स.)। गोलाघाट सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
गोलाघाट सड़क दुर्घटना को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ हो जाने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इस दुर्घटना में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गोलाघाट जिले के देरगांव के बालीजान में बुधवार तड़के लगभग पांच बजे पिकनिक मनाने जा रहे लोगों के एक समूह की बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ट्रक एवं बस के ड्राइवर भी शामिल हैं।