सूरत : आप का प्रदर्शन, 450 रुपये में गैस सिलेंडर और महिला सम्मान निधि की मांग
आम आदमी पार्टी ने कापोद्रा इलाके में बड़ौदा प्रेस्टीज के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा शासन में आसमान छूती महंगाई से गुजरात की जनता को राहत दिलाने के लिए जनहित योजनाओं की घोषणा की थी। उस वक्त बीजेपी नेता उन्हें रेवड़ी कहकर बुला रहे थे। भाजपा राजस्थान और मध्य प्रदेश में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दे रही है। वहीं, गुजरात में 28 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन गुजरात की जनता और खासकर गुजरात की महिलाओं को बीजेपी सरकार ने कोई लाभ नहीं दिया है।
सूरत शहर अध्यक्ष महेंद्र नावडिया ने कहा कि भाजपा की इस दोहरी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। गुजरात के सभी लोगों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और हर महिला को 3000 रुपये सम्मान राशि देने की मांग की गई है। गुजरात के लोगों के साथ वर्षों से अन्याय हुआ है, भले ही लोगों ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया हो। गुजरात की जनता का क्या हाल है?, गुजरात की जनता को क्यों लूटा जा रहा है? बीजेपी सरकार गुजरात में लोकतंत्र का दमन कर रही है, हमें हिरासत में लिया गया है। हम जनता की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की है।
आम आदमी पार्टी सूरत की विपक्षी नेता पायल सकारिया, शहर अध्यक्ष और अन्य नेता और कार्यकर्ता हाथों में कटआउट लेकर अलग-अलग रैलियां निकालकर हीरबाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच उन्हें हिरासत में ले लिया गया। कापोद्रा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 30 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
नगर निगम में विपक्षी दल की नेता पायल सकारिया ने कहा कि अगर देश में हर जगह कानून एक जैसे हैं तो लाभ भी एक जैसा होना चाहिए। जब राजस्थान समेत अन्य राज्यों में गैस सस्ती मिलती है तो गुजरात में क्यों नहीं? साथ ही महिलाओं को समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए। इस बात को लेकर हमने विरोध किया की गुजरात के लोगों के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है।