दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान भारतीय टीम में शामिल
शमी पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शमी पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, शमी की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।
भारत सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 32 रनों से हार गया, जो दक्षिण अफ़्रीकी धरती पर उसकी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट हार थी। जहां भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 131 रन बनाए, वहीं प्रोटियाज़ ने पहली पारी में 408 रन बनाए। अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने 185 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।