वडोदरा में 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी 4 वर्ष की बच्ची की मौत
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका
वडोदरा, 28 दिसंबर (हि.स.)। वडोदरा के छाणी जकातनाका स्थित योगीनगर टाउनशिप के पास गुरुवार को 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बच्ची टपूर राय (4) की मौत हो गई। कंस्ट्रक्शन साइट पर पिलर के गड्ढे में बच्ची खेलते-खेलते गिर गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब 20 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची का मृत शरीर ही बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए सयाजी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
खेत मालिक हितेश पटेल ने बताया कि उसके खेत में श्रमिकों को रहने के लिए कमरे का निर्माण किया जा रहा था। पाइलिंग का काम चल रहा था, जिसके लिए 12 इंच चौड़ाई का 8 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गुरुवार को पाइलिंग कर पतरा का कमरा बनाया गया था। काम पूरा होने को था। संयोगवश बच्ची खेलते-खेलते फेंसिंग तार से अंदर चली गई और गड्ढे में गिर गई।
दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे कॉल आया जिसके बाद दमकल टीम तुंरत मौके पर पहुंच गई। 20 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी मशीन की मदद से बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। बच्ची बेहोशी की हालत में थी। उसे शीघ्र ही सयाजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दमकल टीम के अनुसार बच्ची सिर के बल गिरी थी, इस वजह से उसे नहीं बचाया जा सका।