वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत 24,707 करोड़ के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर

राज्य की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ 24,707 करोड़ के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत 24,707 करोड़ के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर

लगभग 38 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर

गांधीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (वीजीजीएस) के हिस्से के रूप में बुधवार को गांधीनगर में उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और जल संसाधन मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया की उपस्थिति में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और सरकार के विभिन्न विभागों के बीच 24,707 करोड़ रुपए के 30 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर उनका आदान-प्रदान किया गया। इन एमओयू के कार्यान्वयन से गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 38 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

वीजीजीएस 2024 के अंतर्गत बुधवार को जो एमओयू किए गए, उनमें मुख्य रूप से खनिज आधारित प्रोजेक्ट, शहरी विकास के तहत नए आवास और वाणिज्यिक इमारतें, टाउनशिप, केमिकल-पेट्रोकेमिकल, फार्मा, ज्वैलरी उत्पादन, ग्रीन-सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल और अपैरल पार्क, इंजीनियरिंग, ऑटो, एनिमल हेल्थकेयर, इथेनॉल उत्पादन, औद्योगिक पार्क, जलापूर्ति और कौशल विकास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। एमओयू हस्ताक्षर के इस समारोह में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग एवं खान विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।